करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
Advertisement
फूलजोरा में करंट लगने से एक भाई की मौत, दूसरा घायल
करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आने से हुआ हादसा कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत फूलजोरा गांव में सोमवार की शाम करीब चार बजे बिजली के करंट से एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान देवदत्त कुमार सिंह (15) […]
कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत फूलजोरा गांव में सोमवार की शाम करीब चार बजे बिजली के करंट से एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बुरी तरह से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान देवदत्त कुमार सिंह (15) पिता कुंवर सिंह ग्राम फूलजोरा के रूप में हुई है. जबकि जख्मी सहोदर भाई वशिष्ठ कुमार सिंह (12 वर्ष) का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.
बिजली के करंट युक्त टूटे तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवदत्त व वशिष्ठ दोनों भाई अपने खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ने का काम निबटा कर घर लौट रहा था. घर से करीब एक सौ गज पहले खेत के अड्डा पर गिरे बिजली की तार की चपेट में आने से पहले देवदत्त बुरी तरह से झुलस कर अचेत हो गया. उसे बचाने के क्रम में वशिष्ठ भी करंट की चपेट में आ गया. उसके द्वारा चिल्लाने की आवाज सुन कर मां विजया देवी घटनास्थल पर पहुंची और जान जोखिम में डाल कर छोटे पुत्र को तार के चंगुल से छुड़ायी. दोनों भाईयों को ऑटो पर लाद कर रेफरल अस्पताल लाया गया.
जहां जांच के बाद चिकित्सक डा. नरेश प्रसाद ने बड़े भाई देवदत्त कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि छोटे भाई वशिष्ठ कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया. मृतक के पिता मजदूरी हेतु बैंगलोर गये हुए हैं. घटना को लेकर मां विजया देवी, छोटा भाई वशिष्ठ, सिद्धार्थ व बहन प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement