14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिर्जापुर पंचायत में 59 प्रतिशत मतदान

14 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद शंभुगंज : शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत में गरुवार को हुए मुखिया पद का मतदान कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 28 प्रतिशत […]

14 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद

शंभुगंज : शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत में गरुवार को हुए मुखिया पद का मतदान कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हुए मतदान में 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 28 प्रतिशत पुरुष एवं 31 प्रतिशत महिला शामिल है. गरुवार की शाम निर्धारित समय पर मतदान संपन्न होते ही कुल 14 प्रत्याशीयों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. जानकारी हो कि शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत में 22 मई को होने वाला पंचायत चुनाव के सप्ताह दिन पूर्व ही यहां के मुखिया पद के प्रत्याशी उमेश मांझी का निधन हो गया था. इनके निधन से यहां मुखिया पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
जहां गरुवार को पुन: मिर्जापुर पंचायत में मुखिया पद के लिए मतदान नये सिरे से कराया गया. चुनाव मैदान में मुखिया पद के लिए कुल 14 प्रत्याशियों के बीच घमासान था. इस बार यहां मुखिया पद के चुनाव के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रखंड प्रशासन ने ईवीएम के जरिये मतदान कराया. मतदान के लिए कुल 16 मतदान केन्द्र बनाया गये थे. जिस पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे. जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में डीपीआरओ राम कुमार पोद्दार, प्रशिक्षु डीएसपी रमेश कुमार तैनात थे. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में शंभुगंज सीओ अमलचंद कुमार थे. प्रत्येक बुथ पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. बुथ से दो सौ मीटर की दुरी तक धारा 144, निषेधाज्ञा लागु कर दी गयी थी. हर बुथ पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. एसडीएम बांका अविनाश कुमार, एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, बीडीओ दीना मुर्मू मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें