युवक जख्मी युवक नाजुक हालत में देवघर रेफर
Advertisement
ऑटो के धक्के से पुल में गिरा साइकिल सवार
युवक जख्मी युवक नाजुक हालत में देवघर रेफर कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ स्थित दरभाषण नदी पुल पर बुधवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे ऑटो व साइकिल में टक्कर हो गयी. ऑटो के धक्के से साइकिल समेत युवक पुल के नीचे पत्थर पर जा गिरा. जख्मी युवक सुमन कुमार पंजियारा (22वर्ष) […]
कटोरिया : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ मोड़ स्थित दरभाषण नदी पुल पर बुधवार की रात्रि करीब साढ़े आठ बजे ऑटो व साइकिल में टक्कर हो गयी. ऑटो के धक्के से साइकिल समेत युवक पुल के नीचे पत्थर पर जा गिरा. जख्मी युवक सुमन कुमार पंजियारा (22वर्ष) पिता सत्यनारायण पंजियारा ग्राम डोमसरनी को ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में देवघर रेफर कर दिया. जख्मी युवक के समूचे शरीर में गंभीर चोटें आयी है.
उसके कान से भी खून बह रहा था. खून की उल्टी भी हो रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया बाजार में सब्जी बेचने के बाद सुमन साइकिल से अपने घर लौट रहा था. दरभाषण नदी पुल के आधा हिस्सा में कांवरियों के गुजरने के कारण रास्ता भी संकरी है. पुल पार करने के दौरान ही उसे ऑटो ने सामने से ठोकर मार दिया. पुल के किनारे चल रहा युवक साइकिल समेत नीचे जा गिरा. घटना की जानकारी के बाद डोमसरनी व बिहारोतरी गांव से काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement