14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग दुर्घटना में आधा दर्जन घायल, तीन रेफर

बांका : बांका थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ न्यू पुलिस लाइन के समीप ऑटो दुर्घटना में तीन यात्री जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार ऑटो बांका से अमरपुर की ओर जा रहा था. जो न्यू पुलिस लाइन के समीप एक मोटर साइकिल को बचाने में दुर्घटना गस्त हो गया. जिसमें समुखिया निवासी उपेंद्र मंडल के […]

बांका : बांका थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ न्यू पुलिस लाइन के समीप ऑटो दुर्घटना में तीन यात्री जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार ऑटो बांका से अमरपुर की ओर जा रहा था. जो न्यू पुलिस लाइन के समीप एक मोटर साइकिल को बचाने में दुर्घटना गस्त हो गया. जिसमें समुखिया निवासी उपेंद्र मंडल के 17 वर्षीय पुत्र निकेश कुमार सहित दो अन्य यात्री जख्मी हो गये. दुर्घटना में शामिल घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया. दूसरी घटना

बांका ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर चांदन नदी पुल के समीप सोमवार को बाइक व साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें साइकिल सवार बीच सड़क पर फेंका गया. जानकारी के अनुसार रौशन नाम का युवक सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र से कबाड़ी के समान की खरीदारी कर बांका स्थित कबाड़ीखाना लौट रहा था. इसी क्रम में चांदन नदी पुल के समीप बांका की ओर से तेज रफ्तार में जा रहे एक मोटर साइकिल सवार युवक ने रौशन को धक्का मार दिया. जिससे वह बीच सड़क पर साइकिल के साथ फेंका गया. उक्त युवक को गिरा देख मोटर साइकिल चालक और तेजी से अपनी गाड़ी को लेकर भाग गया. घटना को देख कर राहगीरों ने युवक व साइकिल को उठाया. धक्के की वजह से युवक के शरीर में काफी चोट आयी है. तीसरी घटना साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद लोगों ने घायल युवक के पास से घर का मोबाइल नंबर लेकर परिजन को घटना की जानकारी दी. वहीं देर शाम बांका ढाकामोड़ मुख्य मार्ग पर रैनिया गांव के समीप एक बाइक दुर्घटना में दो युवक जख्मी हो गये. जख्मी साकेत कुमार एवं बाबु कुमार सादपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. जो किसी काम से धोरैया अपने बाइक से जा रहा था. सड़क पर गड्डा रहने के कारण बाइक दुर्घटना हुई. राहगीरों ने दोनों युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें