21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग शिविर आरंभ, पहुंच रहे हैं लोग

योग शिविर आरंभ, पहुंच रहे हैं लोग रजौन. रजौन प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार से पतंजलि योग पीठ के स्वामी रामदेव के शिष्य व जिला योग प्रचारक रविकांत के निर्देशन में पांच दिवसीय योग शिविर आरंभ हो गया है. इस शिविर में हर उम्र के लोग बड़ेही उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है. शिविर मेंं डायबिटीज, […]

योग शिविर आरंभ, पहुंच रहे हैं लोग रजौन. रजौन प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार से पतंजलि योग पीठ के स्वामी रामदेव के शिष्य व जिला योग प्रचारक रविकांत के निर्देशन में पांच दिवसीय योग शिविर आरंभ हो गया है. इस शिविर में हर उम्र के लोग बड़ेही उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है. शिविर मेंं डायबिटीज, कब्ज, थाईराइड, हृदयरोग, रक्तचाप व मोटापा आदि से निजात पाने का योगाभ्यास कराया जा रहा है. इस अवसर पर योग प्रशिक्षक रविकांत ने पहले योग की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी और स्वयं योग के विभिन्न आयामों को प्रदर्शित कर लोगों को इसका अभ्यास कराया. इस दौरान आरएसएस के रंजीत साह, दिलीप मंडल, अमरेन्द्र कुमार, अजय सिंह, मनीष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. 148 नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला लाभ रजौन. रजौन प्रखंड 148 नियोजित शिक्षकों को नये वेतनमान का लाभ तकनीकी गड़बड़ी के कारण नही मिल पाया है. 462 नियोजित शिक्षकों की सूची नियत वेतनमान का मापदंड तैयार होने के बाद 314 शिक्षकों यह लाभ मिल पाया है. इस लाभ से वंचित शिक्षकों में विभाग के प्रति आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, 148 शिक्षकों के कागजात में तकनीकी गड़बड़ी रहने के कारण उन्हें इसका लाभ नही मिला है. 462 में से 314 शिक्षकों को 01 जुलाई 2015 से तीन महीने का नया वेतनमान की राशि शिक्षकों के खाते में भेज दी गयी है. पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि वेतनमान की लाभ से वंचित शिक्षकों को कागज अप टू डेट कराने के लिए बीआरसी बुलाया गया है. जल्द ही ऐसे शिक्षकों को इसका लाभ मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें