35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और शालीग्राम ने मौत को दी मात

..और शालीग्राम ने मौत को दी मात फोटो संख्या 27 बीएएन 74: प्रत्यक्षदर्शी शालीग्राम यादवकटोरिया. कटोरिया के बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर मौत बनी ट्रक ने जिस ऑटो को रौंदा था, उस पर फुल्लीडुमर का शालीग्राम यादव भी सवार था़ लेकिन उसकी तकदीर ऐसी थी, कि उसने मौत को भी मात दे दी़ ऑटो के अगली सीट […]

..और शालीग्राम ने मौत को दी मात फोटो संख्या 27 बीएएन 74: प्रत्यक्षदर्शी शालीग्राम यादवकटोरिया. कटोरिया के बहदिया-कैथाकुरा मोड़ पर मौत बनी ट्रक ने जिस ऑटो को रौंदा था, उस पर फुल्लीडुमर का शालीग्राम यादव भी सवार था़ लेकिन उसकी तकदीर ऐसी थी, कि उसने मौत को भी मात दे दी़ ऑटो के अगली सीट पर चालक के साथ बैठे शालीग्राम यादव ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके सामने कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया़ ठोकर ट्रक ने मारी या बस ने यह भी महसूस करना असंभव था़ आंख खुली तो वह ऑटो में चिपका था़ अन्य लोग दर्द से कराह रहे थे़ बड़ी मुश्किल से उसने शीशा तोड़ कर बाहर निकलने में सफलता हासिल की़ इसमें ग्रामीणों की भूमिका अहम रही़ इस दुर्घटना में वैसे तो शालीग्राम भी जख्मी हुआ, लेकिन मामूली रूप से़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें