19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली वारदात के बाद पुलिस चौकस

काम करा रहे मुंसी व मजदूरों में भय व्याप्त फोटो 20 बांका 60 : कैंप में लगे जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ कर्मी.प्रतिनिधि, चांदन बीती रात्रि चौबटिया कंस्ट्रक्शन कैंप पर नक्सलियों ने धावा बोल कर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. चौबटिया कंस्ट्रक्शन का एक कैंप चांदन प्रखंड स्थित धनुवसार पंचायत के […]

काम करा रहे मुंसी व मजदूरों में भय व्याप्त फोटो 20 बांका 60 : कैंप में लगे जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ कर्मी.प्रतिनिधि, चांदन बीती रात्रि चौबटिया कंस्ट्रक्शन कैंप पर नक्सलियों ने धावा बोल कर जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. चौबटिया कंस्ट्रक्शन का एक कैंप चांदन प्रखंड स्थित धनुवसार पंचायत के धनुवसार गांव में है. यहां सिताने मोड़ से बंदरी मोड़ तक भाया ढकना गांव होते हुए सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है. चौबटिया में नक्सली घटना से भयभीत सिताने कैंप के मुंशी देवेंद्र यादव ने बताया कि चौबटिया कंस्ट्रक्शन के मालिक का फोन बीती रात करीब एक बजे आया और बताया कि चौबटिया के समीप कार्य किये जा रहे कैंप पर धावा बोल कर लाखों की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया है एवं दो लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती एवं सूइया ओपीध्यक्ष उमाशंकर कामत को जैसे ही मैसेज मिला वे धनुवसार गांव में और रात भर पुलिस द्वारा कैंप कर उसपर नजर रखी गयी. क्यों कि वहां भी भारी संख्या में ट्रैक्टर व जेसीबी है. इस संबंध में संवेदक राजेंद्र यादव ने बताया कि यदि यह रवैया रहा, तो क्षेत्र में योजनाओं को समय सीमा के भीतर कैसे पूरा किया जायेगा. क्या कहते हैं अधिकारीघटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पता लगाया जा रहा है. जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.पुलिस अधीक्षक, डॉ सत्यप्रकाश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें