10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषाहार वितरण में सेविका कर रही है गड़बड़ी

फोटो 22 बांका 16 एवं 17 : नंबर आंगनबाड़ी की तसवीर.प्रतिनिधि,बांका प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में सेविका अपने मन मुताबिक पोषाहार का वितरण करती है. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 मतडीहा पंचायत दोमुहान में किये जा रहे पोषाहार वितरण में मात्रा के अनुरूप पोषाहार लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जा रहा […]

फोटो 22 बांका 16 एवं 17 : नंबर आंगनबाड़ी की तसवीर.प्रतिनिधि,बांका प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण में सेविका अपने मन मुताबिक पोषाहार का वितरण करती है. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 मतडीहा पंचायत दोमुहान में किये जा रहे पोषाहार वितरण में मात्रा के अनुरूप पोषाहार लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जा रहा है. मानक के अनुसार कुपोषित बच्चे के बीच चावल ढाई किलो व दाल एक किलो 250 ग्राम गर्भवती एवं धात्री महिला के बीच तीन किलों चावल, दाल एक किलो 500 ग्राम एवं सोयाबीन 350 ग्राम वितरण करने का प्रावधान है. साथ ही इन महिलाओं को सप्ताह के दो दिन बुधवार एवं शुक्रवार को अंडा दिया जाना है लेकिन इस केंद्र की सेविका सीता देवी द्वारा वितरण में मनमानी की जा रही है. लाभुक के बीच लगभग एक से दो किलों के बीच चावल ढ़ाई से चार सौ ग्राम के बीच चावल एवं सोयाबीन लगभग एक सौ से ढ़ेड़ सौ ग्राम ही वितरण किया जा रहा है. इस संबंध में लाभुक महिला कुंती देवी, सरिता देवी, रिंकू देवी, बुधनी देवी, रीता देवी सहित अन्य ने बताया की वितरण में काफी गड़बड़ी सेविका के द्वारा की जाती है.उन्होंने कहा कि सेविका बताती है कि पोषाहार ऊपर से जितना आता है साथ ही पदाधिकारियों का दिशा निर्देश रहता है उसी के अनुरूप वितरण किया जाता है. कहती हैं सीडीपीओ इस संबंध में सीडीपीओ रजनी कुमारी ने बताया कि चावल की मात्रा अलग-अलग ढाई व तीन किलो है लाभुक को इसे देना है. महंगाई के कारण दाल में कटौती की जा रही है. साथ ही सप्ताह में दो दिन लाभुक महिला को अंडा भी दिया जाना है. सेविका अगर गड़बड़ी कर रही है तो केंद्र पर जाकर इसकी जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें