प्रतिनिधि, बांकाकरीब एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौनी शुरू है. कभी दिन में गायब रहती है, तो कभी रात में. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें, तो पिछले सप्ताह से सैजपुर, रैनिया जोगडीहा, शंकरपुर, लसकरी, मजलिशपुर, भगवानपुर, बसीपुर, तेतरी गढ़ीया, बैजनाथपुर, रिगा, बिसनपुर, बैसा, बिंडी, करनाबै, हरिपुर, गोलाहू, भदरार सहित अन्य गांवों में रात-रात भर बिजली गायब रहती है. ग्रामीण पंकज कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, प्रीतम कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह से शाम के बाद बिजली नहीं के बराबर मिलती है. दिन में कुछ समय के लिए आती है लेकिन रात में कभी-कभी रात भर बिजली नहीं मिलती है. इस संबंध में अभियंता गौरव कुमार ने बताया पिछले दो तीन दिनों से 10 से 20 मेगा वाट बिजली मिल रही है. इसके कारण दिन में आपूर्ति ठीक दी जाती है. रात में शहर के अलावा ग्रामीण फीडर को एक-एक कर चलाया जा रहा है. आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति मिलेगी, तभी सभी फीडर एक साथ चल पायेंगे.
गरमी आते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू
प्रतिनिधि, बांकाकरीब एक सप्ताह से बिजली की आंख मिचौनी शुरू है. कभी दिन में गायब रहती है, तो कभी रात में. ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें, तो पिछले सप्ताह से सैजपुर, रैनिया जोगडीहा, शंकरपुर, लसकरी, मजलिशपुर, भगवानपुर, बसीपुर, तेतरी गढ़ीया, बैजनाथपुर, रिगा, बिसनपुर, बैसा, बिंडी, करनाबै, हरिपुर, गोलाहू, भदरार सहित अन्य गांवों में रात-रात भर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement