21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद का मुद्दा छाया

बाराहाट . किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम पर व्यापारियों को बेच रहे हैं. मंगलवार को कृषि भवन में पंसस की बैठक आरंभ होते ही सभी प्रतिनिधियों ने एक सुर में यह मुद्दा सदन के सामने रखा. इस पर जवाब देते हुए बीसीओ चंदन कुमार ने कहा कि गोदाम में पिछले साल का ही खरीदा […]

बाराहाट . किसान अपनी फसल को औने-पौने दाम पर व्यापारियों को बेच रहे हैं. मंगलवार को कृषि भवन में पंसस की बैठक आरंभ होते ही सभी प्रतिनिधियों ने एक सुर में यह मुद्दा सदन के सामने रखा. इस पर जवाब देते हुए बीसीओ चंदन कुमार ने कहा कि गोदाम में पिछले साल का ही खरीदा गया धान पड़ा हुआ है.

जल्द ही उसे खाली करने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. भूरना पंचायत के मुखिया इकबाल हुसैन अंसारी ने पैक्स अध्यक्ष द्वारा मनमाने तरीके से गोदाम के निर्माण का मुद्दा उठाया. इस पर सदन द्वारा एक प्रस्ताव पास कर यह निर्णय लिया गया की गोदाम के निर्माण में पंसस के साथ – साथ पंचायत के मुखिया से भी विचार विमर्श के बाद ही गोदाम का निर्माण कराया जाये. इसके पूर्व प्रखंड प्रमुख राजेश यादव की अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही पिछले छह जनवरी के पंसस की बैठक में लिये गये निर्णय पर समीक्षा के साथ शुरू हुई. बैठक में प्रमुख द्वारा कृषि अधिकारी राजीव कुमार जिरापू पर बिना जन प्रतिनिधि के सूचना दिये कार्य करने क आरोप लगाया. कहा कि जिले में पिछले दिनों कृषि मेला का आयोजन किया गया था. जिसकी सूचना किसी किसान को नहीं दी गयी.

यहां तक की जनप्रतिनिधि भी इससे अनजान हैं, जिससे क्षेत्र के किसान लाभ से वंचित रह गये. इस पर बीडीओ इरफान अकबर ने अधिकारी से संबंधित विषय पर गंभीरता से विचार करने को कहा और आगे से इसकी पुनरावृत्ति ना होने की हिदायत दी. दूसरी तरफ मनरेगा पर चर्चा करते हुए अधिकारी ने सदन को जानकारी दी कि जिन पंचायतों में योजना की राशि बच गयी है, उसे तत्काल विभाग को लौटाया जाये. लौढ़िया खूर्द पंचायत के मुखिया उज्ज्वल कुमार सिंह ने क्षेत्र के स्कूलों मे शिक्षकों के नियमित विद्यालय नहीं पहुंचने को लेकर कार्रवाई की मांग की. बीडीओ ने बताया की इस दिशा ने जल्द ही उड़नदस्ता गठित कर स्कूलों की जांच की जायेगी. मौके पर उप प्रमुख बीबी शबाना, सीडीपीओ रश्मि रमण, पीओ, एमओ बीडी राम, पंसस कैलाश सिंह, बभनगामा पंचायत के मुखिया दिगंबर मंडल, पंसस राजू दास, अमरेंद्र मंडल, पथरा पंचायत के मुखिया परवेज अंसारी, एजाज, पंसस जनक रानी, संयुक्ता देवी सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें