धोरैया. धनकुंड मेला देखने जा रहे दो बच्ची समेत चार लोग सड़क हादसे में जख्मी हो गये. जख्मी में दो बच्ची समेत एक महिला व पुरुष शामिल हैं. धोरैया-नवादा मुख्य मार्ग पर आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के समीप बुधवार की शाम धोरैया थाना के गचिया ग्राम निवासी प्रदीप मंडल बाइक से अपने सरहज व उसकी दो पुत्री को लेकर मेला देखने जा रहे थे. तभी चालक के बाइक पर से संतुलन खो देने से बाइक समेत चारों सड़क किनारे स्थित गहरे खाई में जा गिरे. जख्मियों में प्रदीप मंडल की सरहज अमृता देवी तथा इसकी दो पुत्री सोनी कुमारी व मोनी कुमारी शामिल है. महिला बिशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया पुत्र मुन्ना के द्वारा सभी जख्मियों को बोलेरो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया लाया गया. जहां प्रदीप की स्थिति को नाजूक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु भागलपुर रेफर क र दिया. प्रदीप का पैर बुरी तरह कुचल गया है तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. शेष जख्मियों का इलाज धोरैया अस्पताल में किया गया. बिशनपुर निवासी मुन्ना द्वारा दिये गये सूचना पर थानाध्यक्ष आर के मंडल ने भी मामले की तहकीकात की.
BREAKING NEWS
मोटरसाइकिल साइकिल दुर्घटना में चार जख्मी
धोरैया. धनकुंड मेला देखने जा रहे दो बच्ची समेत चार लोग सड़क हादसे में जख्मी हो गये. जख्मी में दो बच्ची समेत एक महिला व पुरुष शामिल हैं. धोरैया-नवादा मुख्य मार्ग पर आजाद उच्च विद्यालय बिशनपुर के समीप बुधवार की शाम धोरैया थाना के गचिया ग्राम निवासी प्रदीप मंडल बाइक से अपने सरहज व उसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement