औरंगाबाद कार्यालय. औरंगाबाद जिले में प्रतिबंध के बावजूद लॉटरी का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. खासकर जिला मुख्यालय इसकी जद में तेजी से फंस रहा है. एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों युवा बर्बादी के कगार पर पहुंच गये है. जिला मुख्यालय का धर्मशाला चौक, गांधी मैदान, महुआ शहीद, बिराटपुर, नावाडीह, टिकरी मुहल्ला सहित कुछ अन्य मुहल्लों में लॉटरी का खेल तेजी से बढ़ रहा है और युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है. बड़ी बात यह है कि हर दिन कमाने-खाने वाले लोग लखपति और करोड़पति बनने की फिराक में अपना सबकुछ गंवा रहे है. चंद लोगों को इससे फायदा भी हुआ है, लेकिन उसी फायदे का हवाला देकर लॉटरी खेलाने वाले धंधेबाज भोले-भाले लोगों को अपनी चपेट में ले रहे है. फुटपाथ पर फल व सब्जी बेचने वाले के साथ-साथ चाय व पान की दुकान चलाने वाले लोगों की संख्या लॉटरी खेलने वालों में अधिक है. धर्मशाला चौक का इलाका पूरी तरह लॉटरी के खेल में फंसा हुआ है. पौ फटते ही धंधेबाज लॉटरी लेकर घूमने लगते है. प्रतिबंध के बावजूद घड़ल्ले से हो रहा धंधा बिहार में वैसे तो लॉटरी पर प्रतिबंध है, लेकिन यहां दूसरे राज्यों से संबंधित लॉटरी का धंधा धड़ल्ले से हो रहा है. सबकुछ जानने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. सोमवार की सुबह प्रभात खबर को डियर द्वारिका नाम से एक लॉटरी प्राप्त हुआ, जो नागालैंड राज्य से संबंधित है. सोमवार की दोपहर ही उसका ड्रॉ भी होना था. लॉटरी का टिकट देने वाले सख्स ने बताया कि वह हर दिन लॉटरी का टिकट लेता है, लेकिन हजारों गंवाने के बाद भी उसे कुछ भी हासिल नहीं हो सका. उसने बताया कि 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की लॉटरी टिकट बेची जाती है. लॉटरी के धंधेबाज लोगों को हर दिन लाखों रुपये प्राप्त कराने का दावा करते है, लेकिन इस धंधे से सैकड़ों लोग बर्बाद हो गये. खासकर जल्द करोड़पति बनने का सपना देखने वाले युवा बर्बाद हो गये है. लॉटरी की वजह से उनके घर की माली हालत खराब हो गयी है. जानकारी मिली कि हर दिन तीन शिफ्टों में लॉटरी का ड्रॉ होता है. सुबह, दोपहर और देर शाम लॉटरी का टिकट खरीदने वाले लोगों की नजर नंबरिंग पर होती है. कम दाम वाले टिकट पर लोगों की नजर होती है. लाभ पाने वालों का प्रतिशत बहुत कम है. जबकि, नुकसान उठाने वालों की संख्या हजारों में है. बड़ी बात यह है कि पान गुमटी वाले भी टिकट बेचने में लगे हुए है. क्या कहते हैं अधिकारी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने कहा कि लॉटरी का टिकट प्रतिबंधित है. जिन इलाकों में लॉटरी का धंधा हो रहा है वहां छापेमारी कर कार्रवाई होगी. लॉटरी का धंधा करने वाले लोगों को चिह्नित किया जायेगा.
Advertisement
लॉटरी : करोड़पति बनने के चक्कर में हो रहे कंगाल
प्रतिबंध के बावजूद लॉटरी का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement