नवीनगर (औरंगाबाद) : नवीनगर के सभी वार्ड तथा मुहल्लों में अतिक्रमण का दौर अनवरत जारी है. यहां तक कि बाजार जाने वाली मुख्य पथ से लेकर वार्ड संख्या चार, छह व सात समेत अन्य वार्डो के गंदे नाली का पानी निकासी के लिए बनाये गये नाला को भी नहीं बख्शा.
इस नाले के ऊपर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण किये हुए हैं. अवैध निर्माण कार्य का सिलसिला आज भी जारी है. अतिक्रमण से नगर पंचायत कराह रही है.
इस संबंध में नगरवासियों ने जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ एक आवेदन मानवाधिकार फाउंडेशन प्रखंड कार्यालय नवीनगर में भी दिया है तथा अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में बताया गया कि नगर पंचायत का यह एक मात्र मुख्य नाला है, जो अतिक्रमण की वजह से बरसात के दिनों में गंदे पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाता है तथा मकान डूबने लगते हैं.
इतना सब कुछ होने के बावजूद नगर पंचायत जनप्रतिनिधि से लेकर पदाधिकारी तक चुप्पी साधे हुए हैं, बल्कि यह कहें कि अतिक्रमण में जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं, तो कोई गलत नहीं. नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने खबर प्रकाशित करने पर भी आपत्ति जतायी.