औरंगाबाद (ग्रामीण) : दलित महिला के साथ जदयू विधायक रत्नेश सदा द्वारा किये गये र्दुव्यवहार को लेकर राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
पार्टी के अध्यक्ष फैजान खान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार पथ से रमेश चौक पहुंचे. मुख्यमंत्री मुर्दाबाद, विधायक को बरखास्त करो, सुशासन में कुशासन बंद करो का नारे लगा रहे थे. मुख्यमंत्री का पुतला दहन के बाद कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.
इस दौरान राकांपा के जिलाध्यक्ष डॉ दिनेश पटेल ने कहा कि बिहार में लगातार दलितों के साथ अन्याय हो रहा है. सुशासन के विधायक दलितों के साथ र्दुव्यवहार कर रहे हैं, और सरकार चुप है.
यही स्थिति रही तो बिहार बदनामी की राह को और मजबूत करेगा. वैसे भी नीतीश सरकार में आम जनता असुरक्षित है. इस मौके पर रवि कुमार पटेल, अमन कुमार सिंह, आलोक कुमार सिंह, बबलू पासवान, कन्हैया पटेल, अनुराग यादव, चंदन कुमार, विनय कुमार, शशि कांत कुमार, शिव कुमार सिंह, नागेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, सुरेश सिंह, रंजन कुमार, विजय कुमार सिंह, विगन सिंह शामिल थे.