– केशव कुमार सिंह –
मंदिरों में पूजा-अर्चना कर लोगों ने धूमधाम से मनाया नये साल का जश्न
औरंगाबाद (नगर) : घड़ी की सूई टिक-टिक करते हुए जैसे ही रात के 12 बजे पर पहुंची वैसे ही नये साल के स्वागत में जिले वासी झूम उठे. नये साल का स्वागत लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर व पटाखे छोड़ कर किया.
इसके साथ नये साल की शुरुआत से ही नये संकल्प के साथ लोगों ने 2014 की बधाई दी. कई युवाओं ने पान गुटखा नहीं खाने का संकल्प लिया तो कई ने शराब नहीं पीने की ठान ली है. महिलाओं को पूरा हक देने व महिलाओं ने भी हक के लिए आगे आने का संकल्प लिया.
मोबाइल फोन की घंटी बजाने लगी. 2014 की बधाई देने में लोग व्यस्त हो गये. सुबह होते ही लोगों ने पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की व परिवार व दोस्तों के साथ पिकनिक स्पॉट पर खुशियां मनाने के लिए निकल पड़े. जिले के पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार हो उठा. कड़ाके की ठंड में भी खुशियां में कोई बाधा नहीं पहुंची.
इस दौरान मांस व मदिरा की भी जम कर बिक्री हुई. पूरे दिन शराब की दुकानों पर भीड़ लगी रही. शहर के डॉ राजेंद्र प्रसाद बाल उद्यान पार्क में लोग नव वर्ष की पिकनिक मनाने के लिए प्रिय स्थानों के रूप में चुना.
यहां पार्क में बच्चों ने खूब धूम मचाये. जम कर उनकी किलकारियां गूंजी. देर शाम तक पार्क गुलजार रहा. महिला-पुरुष पार्क में टहलते व खुशियां मनाते देखे गये. पूरे वर्ष सुख शांति के लिए ईश्वर से आशीर्वाद मांगी. देव सूर्य मंदिर, उमगा मंदिर, देव कुंड मंदिर, गजना धाम, जम्हो स्थित विष्णु मंदिर, धर्मशाला स्थित दुर्गा मंदिर, गणपति मंदिर में भारी संख्या में लोगों पूजा-अर्चना की.
शाम होते ही शहर का नजारा कुछ और दिखा. डीजे की धुन पर लोग नाच गा कर मस्ती करने में मशगूल रहे. जम कर शराब का सेवन भी किया. इस दौरान कहीं- कहीं एक दूसरे से लोग उलझते भी नजर आये.