Advertisement
दिखेगा मेले जैसा नजारा
आयोजन. दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव कल से महोत्सव को भव्य बनाने में जुटा जिला प्रशासन स्थानीय व बाहरी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति औरंगाबाद (नगर) : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में छह एवं सात मार्च को पहली बार मदनपुर प्रखंड में उमगा पर्वत पर अवस्थित उमंगेश्वरी सूर्य मंदिर में महोत्सव मनाया जायेगा. इसमें […]
आयोजन. दो दिवसीय उमंगेश्वरी महोत्सव कल से
महोत्सव को भव्य बनाने में जुटा जिला प्रशासन
स्थानीय व बाहरी कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति
औरंगाबाद (नगर) : पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन के तत्वावधान में छह एवं सात मार्च को पहली बार मदनपुर प्रखंड में उमगा पर्वत पर अवस्थित उमंगेश्वरी सूर्य मंदिर में महोत्सव मनाया जायेगा. इसमें स्थानीय व बाहरी कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलेगा.
उमंगेश्वरी महोत्सव के बारे में एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि छह मार्च की सुबह में उमंगेश्वरी सूर्य मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ किया जायेगा. इसके बाद दोपहर 11 बजे महोत्सव का उद्घाटन सूबे की पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अनीता देवी करेंगी. इसके बाद उपस्थित अतिथियों व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया जायेगा.
अतिथियों के संबोधन के बाद भजन की प्रस्तुति होगी. इसके बाद कैटरीना व अमिषा द्वारा नृत्य पेश किया जायेगा. इसके बाद स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत व नृत्य से दर्शकों को रिझायेंगे. महोत्सव के दूसरे दिन सात मार्च को पटना के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों के भी कार्यक्रम होंगे. दोनों दिन महोत्सव का समय शाम छह बजे तक रखा गया है.
महोत्सव का भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन जोर-शोर से जुटी है. आयोजन स्स्थल पर आकर्षक ढंग से पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.
इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में पहली बार सरकार की तरफ से दिन में इस तरह के महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके पीछे का कारण यह है कि उमंगेश्वरी सूर्य मंदिर का इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. प्रशासन सुरक्षा की दृष्टिकोण से दिन में ही महोत्सव कराना चाहती है.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष
जब तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी मदनपुर स्थित उमंगेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने आये थे, ताे स्थानीय लोगों ने उमंगेश्वरी सूर्य महोत्सव सरकारी स्तर पर मनाने की मांग की थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की
थी कि अगले वर्ष से पर्यटन विभाग द्वारा उमंगेश्वरी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement