21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधुबिगहा में आग से घर खाक

देवकुंड (औरंगाबाद) : हसपुरा प्रखंड के बंधुबिगहा में आग लगने से चंद्रदेव ठाकुर का घर जल कर राख हो गया. मंगलवार को सुबह नौ बजे घर की महिलाएं खाना बनाने के बाद अपने कामकाज में लगी हुई थीं, तभी बाहर से आग लगने का शोर सुनायी दिया. घरवाले घर से बाहर निकले. लोग जिस अवस्था […]

देवकुंड (औरंगाबाद) : हसपुरा प्रखंड के बंधुबिगहा में आग लगने से चंद्रदेव ठाकुर का घर जल कर राख हो गया. मंगलवार को सुबह नौ बजे घर की महिलाएं खाना बनाने के बाद अपने कामकाज में लगी हुई थीं, तभी बाहर से आग लगने का शोर सुनायी दिया.
घरवाले घर से बाहर निकले. लोग जिस अवस्था में थे, वैसे ही अपने-अपने घरों से लोटा, बाल्टी व डिब्बा लेकर दौड़ पड़े, तब तक घर के चारों तरफ आग पकड़ चुकी थी.
ग्रामीण सूर्यदेव ठाकुर, बिरबल पासवान, विजय पासवान व भागवत पासवान की पहल पर डीजल पंपसेट चला कर आग पर काबू पाया गया और आसपास के घरों को आग की चपेट में अाने से बचा लिया गया, लेकिन चंद्रदेव ठाकुर का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया.
पीड़ित चंद्रदेव ठाकुर ने बताया कि चावल, गेहूं, दाल, कपड़े, चौकी व पलंग सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है. आग कैसे लगी, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. इधर, पुरहारा निवासी समाजसेवी राजकुमार उर्फ छोटू ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित को ढाढ़स बंधाते हुए अंचलाधिकारी से सरकारी नियमानुसार राहत देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें