10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबमुक्त बिहार बनाने का लिया संकल्प

एक अप्रैल से शराबबंदी को लेकर सरकार से मिले निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन भी जोर-शोर से जुटा है. जागरूकता रैलियां निकाल कर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया जा रहा है औरंगाबाद (नगर) : जो पियेगा दारू, उसका परिवार लगायेगा झाड़ू, बिहार की महिला करे पुकार, शराबमुक्त हो मेरा बिहार, शराब पीकर […]

एक अप्रैल से शराबबंदी को लेकर सरकार से मिले निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन भी जोर-शोर से जुटा है. जागरूकता रैलियां निकाल कर लोगों को शराबबंदी के प्रति जागरूक किया जा रहा है
औरंगाबाद (नगर) : जो पियेगा दारू, उसका परिवार लगायेगा झाड़ू, बिहार की महिला करे पुकार, शराबमुक्त हो मेरा बिहार, शराब पीकर जाओगे घर नही पहुंच पाओगे, जो हुआ नशा का शिकार उसका उजड़ा घर परिवार, गांव-गांव में जायेंगे, शराबमुक्त बिहार बनायेंगे आदि नारों के साथ बुधवार को कला जत्था की तीन टीमें जिले के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता अभियान के लिए रवाना हुईं.
डीएम कंवल तनुज ने टीमों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.इस मौके पर डीएम ने कहा कि एक अप्रैल से पहले सभी लोगों को शराबबंदी के प्रति पूरी तरह जागरूक करना है. एक अप्रैल से जिला समेत पूरे सूबे में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू हो जायेगी. उन्होंने कहा कि कला जत्था टीमों द्वारा नुक्कड़, नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है. लोगों से घर में नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करना है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि ये टीमें जिले की सभी पंचायतों में जाकर कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को शराबमुक्त बिहार के लिए प्रेरित करेंगी. क्योंकि, आज शराब के कारण कितने घर-परिवार उजड़ गये हैं. वही, कई परिवार आर्थिक रूप से कमजोर भी हो चुके हैं. जिप अध्यक्ष रंजू देवी ने कहा कि शराबबंदी सरकार की अच्छी पहल है. शराब के कारण ही आज कितने लोग बरबाद हो चुके हैं. इस पर रोक लगना जरूरी था. राज्य सरकार ने जो सात निश्चय लिये हैं, वह बिहारवासियों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होंगे.
साक्षर भारत मिशन के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि तीन कला जत्थाें में 12-12 सदस्यों को एक टीम बनायी गयी है, जो बुधवार को जिला मुख्यालय से विभिन्न पंचायतो के लिए रवाना हुईं. रूट चार्ट के अनुसार सभी पंचायतों में टीम पहुंचेंगी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगी. इस मौके पर केआरपी रमेश कुमार, शशिधर सिंह, यशवंत कुमार, इंद्रेश्वर कुमार व ओमकार आदि उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें