देवकुंड (औरंगाबाद) : गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय हथियारा में असामाजिक तत्वों द्वारा कार्यालय व वर्ग कक्ष के दरवाजे पर व ताला में मैला लगाये जाने का विरोध करते हुए मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने जम कर हंगामा किया. साथ ही शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की.
गुस्साये छात्र अरुण कुमार, अनुग्रह कुमार, विवेक कुमार, छात्र रेशमा कुमारी, चंचल कुमारी, विभा कुमारी, निरमा कुमारी, देवंती कुमारी सहित सैकड़ों विद्यार्थियों का कहना था कि एक साल में लगभग पांच-छह बार इस तरह की हरकत विद्यालय में की गयी है.
इसके कारण हर बार हम सभी को साफ करना पड़ता है. अगर शिक्षा विभाग विद्यालय में चहारदीवारी को ऊंचा कराया होता तो इस तरह की घटना नहीं घटती. छात्रों ने बताया कि विद्यालय का मेन गेट बंद होने के बावजूद भी असामाजिक तत्वों विद्यालय में गंदगी फैलाते रहते है. प्रधानाध्यापक अमृतेश कुमार ने इस तरह से विद्यालय में गंदगी फैलाने पर दुख व्यक्त करते हुए छात्रों को किसी तरह से समझा बुझा कर मामला को शांत कराया. लेकिन छात्र-छात्राओं ने एक नहीं सुनी, और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए घर वापस चले गये.