विज्ञान प्रदर्शनी, नोएडा में औरंगाबाद ने लहराया परचम
औरंगाबाद (कोर्ट) : दोस्तों से पैसे लेकर मॉडल बना कर स्कूल स्तर के प्रदर्शनी में भाग लेने वाले मन्नु के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह राष्ट्रीय स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम आयेगा. पर, प्रतिभा न तो छिप सकती है और न ही उसे दबाया जा सकता है.
शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र मन्नु वर्मा ने नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मेले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. मन्नु शहर के गांधी नगर मुहल्ला निवासी महेश प्रसाद वर्मा का पुत्र है. राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मेले का आयोजन भाउराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा किया गया था.
मन्नु को प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया है तथा उसे सम्मानित किया गया है. मन्नु ने राष्ट्रीय ज्ञान-विज्ञान मेले में ‘ध्वनि संचरण’ नामक विषय पर अपना मॉडल पेश किया था. मॉडल में ध्वनि ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में संश्लेषित कर, उसके उपयोग को दर्शाया था. मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस मेधावी छात्र पर विद्यालय के शिक्षकों को काफी गर्व है.
प्राचार्य रामजी सिंह ने बताया कि प्रारंभ में स्कूल में आयोजित होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी में अपने दोस्तों से पैसा लेकर छोटे-छोटे मॉडल का निर्माण करता था. स्कूली स्तर पर चुने जाने के बाद विभाग स्तर पर जब उसे भाग लेने का मौका मिला, तब उसने अपने घरवालों को बताया. विभिन्न स्तर पर आयोजित प्रदर्शनी में उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसके बाद राष्ट्रीय स्तर के ज्ञान-विज्ञान मेले में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया.
उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस प्रतिभावान छात्र को सम्मानित किया जायेगा. शिक्षक ब्रजेश मिश्र ने बताया कि यह मन्नु के मेहनत का परिणाम है. पढ़ाई में भी वह काफी अच्छा है. इधर, मन्नु ने बताया कि वह वैज्ञानिक बनना चाहता है.