24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनाई पड़ने लगे छठी मइया के गीत

सुनाई पड़ने लगे छठी मइया के गीत(फोटो नंबर-23,24) परिचय- सजाया जा रहा दुमुहान मंदिर, मनोरंजक गतिविधियां छठ पर्व को लेकर सजने लगा भास्करनगर दोमुहान का सूर्य मंदिरप्रतिनिधि, अंबा (औरंगाबाद)हिंदुओं के लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को गोधन कूटने के बाद से ही प्रखंड क्षेत्र में भगवान सूर्य व […]

सुनाई पड़ने लगे छठी मइया के गीत(फोटो नंबर-23,24) परिचय- सजाया जा रहा दुमुहान मंदिर, मनोरंजक गतिविधियां छठ पर्व को लेकर सजने लगा भास्करनगर दोमुहान का सूर्य मंदिरप्रतिनिधि, अंबा (औरंगाबाद)हिंदुओं के लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. शुक्रवार को गोधन कूटने के बाद से ही प्रखंड क्षेत्र में भगवान सूर्य व छठी मइया के गीत सुनाई पड़ने लगे. पर्व को लेकर भास्करनगर दोमुहान स्थित सूर्य मंदिर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. व्रत को लेकर स्थानीय छठ पूजा समिति तत्पर दिख रही है. समिति के सदस्य छठ व्रतियों को सभी तरह की सुविधाएं देने में जुटे हैं. संगम स्थल पर अस्थायी घाटों का निर्माण कराया गया है. हालांकि, भास्करनगर दोमुहान पर पक्के घाट का निर्माण कराया गया है. घाटों के आसपास रोशनी की व्यवस्था की गयी है. व्रतियों के रहने के लिए जगह-जगह पंडाल लगाये जा रहे हैं. महिला व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए दर्जनों टेंट भी लगाये जा रहे हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष कर्मवीर कुमार सचिन, सचिव दीनानाथ कुमार, निगरानी समिति के गोपाल सिंह ने बताया कि छठ घाट पर मेला भी लगाया जायेगा. घाट के समीप लगे चापाकलों को भी ठीक कराया जा रहा है.तीन लोक गायकों का होगा कार्यक्रम मेला परिसर में खेल-तमाशे के साथ कई तरह की गतिविधियों की व्यवस्था की गयी है. मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह व सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 17 नवंबर की रात भक्ति रस के गायक राधेश्याम वृंदावन रसिक श्रद्धालुओं को भक्ति गीत का आनंद देंगे. साथ ही, भोजपुरी गायक सौरभ सम्राट तथा लोक गायक छोटू बिहार का भी कार्यक्रम होगा. बीडीओ व सीओ ने लिया घाट का जायजाभास्करनगर दोमुहान छठ घाट का जायजा लेने शुक्रवार की शाम बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुइयां उरांव व थानाध्यक्ष प्रवीर कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने मंदिर विकास समिति व मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से मेले के संबंध में जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें