घर से हजारों रुपये की संपत्ति चोरी गंगा बिगहा में चोरों ने दी घटना को अंजाम घर वालों को नहीं लगी भनक(फोटो नंबर-15) परिचय-घर के आंगन में बिखरा समान, गांव वालों की लगी भीड़ कुटुंबा (औरगाबाद)थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव में श्रीराम ठाकुर के घर से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घर के परिवार सोये हुए थे. इसकी भनक भी लोगों को नहीं लगी. सुबह जगे तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला तोड़ा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. अंदर जाकर देखा तो पता चला कि कीमती सामान सब गायब है. घटना की अंजाम देने के लिए चोर घर में कैसे प्रवेश किया इसकी भी जानकारी किसी को नहीं हुई. ऐसा मानना है कि छत के सहारे घर में प्रवेश कर मेन गेट को खोल कर चोर समान गायब किये है. चोरों ने अपने सुरक्षा के लिये बगल वाले मुन्ना ठाकुर के घर में बाहर से सिकड़ी लगा दिया था ताकि कोई निकल न सके. कुछ ही देर में जब गांव के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे रास्ते में बिखरे हुए सामान को देख कर बधार तक गये. बधार में एक अटैची, तीन बक्सा खुला फेंका हुआ था. आसपास में पुराने कपड़ा भी फेंका पड़ा था. घर वालों ने इसकी जानकारी कुटुंबा थाने को दी. सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी रंगनाथ राय घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. श्रीराम काफी गरीब है. मजदूरी करके परिवार का परवरिश करता है. चोरी की घटना से पूरे परिवार टूट चुका है. आभूषण, वस्त्र समेत रुपये भी चोर ले गये. श्री राम के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
घर से हजारों रुपये की संपत्ति चोरी
घर से हजारों रुपये की संपत्ति चोरी गंगा बिगहा में चोरों ने दी घटना को अंजाम घर वालों को नहीं लगी भनक(फोटो नंबर-15) परिचय-घर के आंगन में बिखरा समान, गांव वालों की लगी भीड़ कुटुंबा (औरगाबाद)थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव में श्रीराम ठाकुर के घर से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement