सीबीएसइ से मिला मान्यता का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार को : सुरेशबच्चों को अधिक से अधिक संसाधन करायें जायेंगे उपलब्ध (फोटो नंबर-19) परिचय-बच्चों को संबोधित करते सीएमडी सुरेश प्रसाद गुप्ता दाउदनगर (अनुमंडल) संस्कार विद्या की प्रार्थना सभा में सीबीएसइ बोर्ड से संस्था को मिले पत्र के आधार पर मान्यता मिलने की सूचना पर सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा यह मिल का पत्थर है. उन्होंने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इसका श्रेय पूरे विद्यालय परिवार को जाता है. 37 साल से इसकी आकांक्षा थी. पिछले एक साल से इस दिशा में प्रयास किया गया. भवन निर्माण, एनओसी से लेकर मान्यता प्राप्त करने तक सब कुछ सफलता पूर्वक कर लिया गया. कई योजनाएं और अभिलाषाएं हैं, जिन्हें पूरा करना है. उन्होंने कहा कि बच्चों को अधिकाधिक संसाधन उपलब्ध कराना हमारा मकसद है. यहां संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाती है. इस मौके पर सीइओ आनंद प्रकाश, प्राचार्य एके मिश्रा, मोजाहिर आलम, मारुति नंदन, विद्या सागर, विनय प्रकाश मौजूद रहे. कार्यक्रम की देखरेख शिक्षिका माधुरी कुमारी ने किया.
Advertisement
सीबीएसइ से मिला मान्यता का श्रेय पूरे वद्यिालय परिवार को : सुरेश
सीबीएसइ से मिला मान्यता का श्रेय पूरे विद्यालय परिवार को : सुरेशबच्चों को अधिक से अधिक संसाधन करायें जायेंगे उपलब्ध (फोटो नंबर-19) परिचय-बच्चों को संबोधित करते सीएमडी सुरेश प्रसाद गुप्ता दाउदनगर (अनुमंडल) संस्कार विद्या की प्रार्थना सभा में सीबीएसइ बोर्ड से संस्था को मिले पत्र के आधार पर मान्यता मिलने की सूचना पर सीएमडी सुरेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement