24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम कार्ड बदलने के आरोप में एक धराया

एटीएम कार्ड बदलने के आरोप में एक धरायापीड़ित व्यवसायी के प्रयास से पुलिस ने एनएच-98 रास्ता अवरुद्ध कर पकड़ा(फोटो नंबर-10,11,12) परिचय- पीडि़त व्यवसायी अयोध्या कुमार, बदला हुआ एटीएम, जब्त गाड़ी औरंगाबाद/दाउदनगर दाउदनगर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग सेे एटीएम कार्ड बदलनेवाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को […]

एटीएम कार्ड बदलने के आरोप में एक धरायापीड़ित व्यवसायी के प्रयास से पुलिस ने एनएच-98 रास्ता अवरुद्ध कर पकड़ा(फोटो नंबर-10,11,12) परिचय- पीडि़त व्यवसायी अयोध्या कुमार, बदला हुआ एटीएम, जब्त गाड़ी औरंगाबाद/दाउदनगर दाउदनगर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग सेे एटीएम कार्ड बदलनेवाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पटवा टोली निवासी व्यवसायी अयोध्या कुमार ने मौलाबाग स्थित एसबीआइ के एटीएम से तीन हजार रुपये निकाले और रुपया निकालने के बाद परची व रुपये मिलाने लगे. उसी दौरान उसके पीछे खड़े अपराधी ने बहुत चालाकी से बात कर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और तीन की संख्या में रहे अपराधी तबेरा गाड़ी नंबर बीआर 2 डब्लू 4529 पर सवार होकर चलते बने. पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि एक अपराधी की मुस्कुराहट से उसे शक हुआ और जब उसने अपना एटीएम कार्ड निकाल कर देखा तो उसे बदला हुआ पाया. शोर मचाते हुए बाइक से अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. अपराधी एटीएम कार्ड बदलने के बाद भखरूआ मोड़ पर पटना रोड में स्थित एसबीआइ की एटीएम में लाइन में खड़ा देखा. वहां पीड़ित व्यवसायी को देख कर तीनों तबेरा वाहन पर सवार होकर अरवल की ओर भागने लगे. इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस ने एनएच-98 स्थित केरा के पास ट्रैक्टर से रास्ता को अवरुद्ध करवा दिया और तबेरा वाहन को जब्त करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, दो अपराधी बीच में ही कहीं उतर कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है.पैक्स अध्यक्ष है अपराधी : पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किया गया अपराधी अपना नाम राजू रंजन बता रहा है. वह गया जिले के कोच का रहनेवाला है और स्वयं को मझियावा पैक्स का अध्यक्ष बता रहा है. पुलिस गहन पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें