12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण से अगवा ट्रक नालंदा से बरामद

बारुण से अगवा ट्रक नालंदा से बरामद एनएच-टू पर पर स्थित सोहरबिगहा गांव के पास से अगवा किया गया था ट्रकप्रतिनिधि, औरंगाबाद(नगर)जिले के बारुण थाना क्षेत्र के एनएच-टू पर पर स्थित सोहरबिगहा गांव के पास से अगवा किये गये ट्रक को पुलिस ने नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल के सामने […]

बारुण से अगवा ट्रक नालंदा से बरामद एनएच-टू पर पर स्थित सोहरबिगहा गांव के पास से अगवा किया गया था ट्रकप्रतिनिधि, औरंगाबाद(नगर)जिले के बारुण थाना क्षेत्र के एनएच-टू पर पर स्थित सोहरबिगहा गांव के पास से अगवा किये गये ट्रक को पुलिस ने नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के एक लाइन होटल के सामने से मंगलवार की रात बरामद किया. मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात अपराधियों ने हथियार के बल पर किराना सामान लदे ट्रक (एचआर 42 बी 0155) को सहचालक धर्मवीर सिंह के साथ अपहरण कर लिया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रक को बरामद करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. सूचना के अाधार पर नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र पहुंची. पुलिस आने की भनक लगते ही अपराधी एक लाइन होटल के सामाने ट्रक खड़ा कर फरार हो गये. अभी भी ट्रक का सहचालक अपराधियों के चंगुल में है. इधर सूत्रों का कहना है कि ट्रक को पुलिस ने बरामद नहीं किया है, बल्कि ट्रक रास्ते में ही खराब हो गया़. इसके बाद अपराधियों ने उक्त ट्रक को सामान सहित होटल पर खड़ा कर दिया और भाग गये़ होटल मालिक ने लावारिस हालत में ट्रक खड़ा देख कर इसकी सूचना नूरसराय थाने की पुलिस को दी. नालंदा पुलिस की सूचना पर औरंगाबाद जिले की पुलिस ने ट्रक को बरामद किया़ गौरतलब है कि अपराधियों ने चालक व सह-चालक को हाथ-पैर बांध कर ट्रक भागे थे. अपराधियों ने ओबरा थाना क्षेत्र में एक पेड़ से ट्रकचालक को बांध कर ट्रक ले भागे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें