उपेक्षा के बाद गांववालों ने बदली तसवीर
औरंगाबाद (ग्रामीण) : जिस गांव को सरकार के आलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने उपेक्षित छोड़ दिया, उस महादलित बस्ती में भक्ति की बयार बहे, तो इसे सकारात्मक बदलाव माना जा सकता है. सदर प्रखंड के ओरा पंचायत अंतर्गत महादलित बस्ती शेखपुरा में तीन दिवसीय मां देवी प्राण प्रतिष्ठा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ गुरुवार को हो गयी.
पीले परिधान में महिलाएं हाथ में कलश लिये हुए भक्ति भाव के साथ मां देवी मंदिर के प्रांगण से जलभरी के लिए टेकारी नदी पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच विद्वान आचार्य द्वारा जलभरी की रस्म अदा की गयी.
कलश में शुद्ध जल लिये हुए महिला व पुरुष श्रद्धालु देवी मां की जयघोष के बीच पुन: मंदिर प्रांगण पहुंचे. यहां भी वैदिक मंत्रोच्चरण के बीच कलश की स्थापना की गयी. तदुपरांत मां देवी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. हजारों श्रद्धालु इस क्षण का गवाह बने. घंटों मां की भक्ति भावना में श्रद्धालु गोता लगाते रहे. इस मौके पर मनोज कुमार राम, जगनारायण राम, ललन राम, जनार्दन राम, विनय राम, इंद्रदेव राम मुख्य रूप से शामिल थे.
मां देवी प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित जानकारी देते हुए समाजसेवी व बसपा नेता आनंद कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह व दिनेश राम ने बताया कि गुरुवार से प्रारंभ प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शनिवार तक चलेगा.
शुक्रवार को अखंड कीर्तन यज्ञ का आयोजन किया गया है. लगातार 24 घंटे तक अखंड कीर्तन में श्रद्धालु श्रीराम और श्रीकृष्ण का जाप करेंगे. रविवार को मंदिर प्रांगण में ही दोगोला का आयोजन भी किया जायेगा. दाउदनगर के कलाकार देवेंद्र यादव व गोह के कलाकार अक्षय कुमार के बीच मुकाबला होगा.