औरंगाबाद (नगर) : जिले में लगातार डेंगू का मरीज मिल रहे हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग महकमा से लेकर स्थानीय लोग काफी बेचैन हैं. दो दिन के अंदर तीन लोगों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड के करियावां गांव निवासी सुनील रजक (30), फेसर निवासी मनीष कुमार (18) व परसा निवासी युगल राम (20) पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे.
परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जब यहां के चिकित्सकों ने इन लोगों की जांच करायी तो डेंगू पॉजेटिव निकला. चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. गौरतलब है कि जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 34 हो गयी.बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है. प्रशासन की तरफ से फॉगिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी है.