औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद के पाठकों में मजबूत विश्वास हासिल कर चुका प्रभात खबर समाचार पत्र अब बुलंदी पर है. इसके जैसा दूसरा कोई अखबार है ही नहीं, जिसे पढ़ कर पाठकों को आत्मसंतुष्टि हो. पाठक हॉकरों से सबसे पहले प्रभात खबर की मांग करते हैं. यह कहना है औरंगाबाद जिले के हॉकरों का.
बुधवार को इनके सम्मान में प्रभात खबर समाचार पत्र द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें साइकिल, डीवीडी, मिक्सर, मोबाइल, ड्राम सेट, सीलिंग फैन सहित कई सामग्रियां हाथों–हाथ देकर इन्हें सम्मानित किया गया. यह सम्मान प्रभात खबर के प्रमुख वितरक अरविंद कुमार सिंह के हाथों दिया गया.
इस अवसर पर प्रभात खबर के गया यूनिट के सभी विभागों के अधिकारी, औरंगाबाद कार्यालय के प्रभारी व सहयोगी भी मौजूद थे. उपहार पाने वालों में अजय कुमार, मनोज, राजू क्लब, राकेश साह, अर्जुन, विजय, भोला, विजय मिनी बिगहा, रणधीर, सतीश शर्मा, देवबंश,सदीक, विनोद शर्मा, उदय, पंकज, शंभु, रूपेश, अवध, राजू, मंदीप, विनोद पासवान, कंचन, सूरज सभी औरंगाबाद, संजय, जितेंद्र, मनीष, विजेंद्र, पांडेयजी, धनंजय, गोविंद सभी दाउदनगर, विजय अकेला हसपुरा, विजय दूबे, मनोज खरांटी ओबरा, श्रीकांत सिंह अंबा, शिव कुमार स्वर्णकार नवीनगर, सत्यनारायण देव के अलावा अन्य हॉकरों का नाम शामिल है.