बिजली बिल नहीं चुकानेवालों पर विभाग की नजर
औरंगाबाद(ग्रामीण) : अब विद्युत का उपयोग कर बिल जमा करने में लेट करनेवाले उपभोक्ताओं की खैर नहीं है. विभाग के अनुसार, विद्युत उपभोक्ता अगर बकाये बिल का भुगतान अविलंब नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही कनेक्शन भी काट दिया जायेगा.
दस हजार से ज्यादा बकायेवाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध विद्युत विभाग ने कनेक्शन काटने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. अभी तक दर्जनों ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिये गये हैं और जो बचे हैं, उन्हें चिह्न्ति कर उनके कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है.
फर्जी तरीके से या वैध कनेक्शन होने के बाद भी मीटर बाइपास कर विद्युत की चोरी करनेवालों पर भी विभाग की पैनी निगाह है. जो उपभोक्ता ट्रांसफॉर्मर खराब होने बाद दूसरे ट्रांसफॉर्मर से बिना विद्युत विभाग को सूचना दिये विद्युत का उपयोग कर रहे हैं, उनकी भी अब खैर नहीं है.
ऐसे उपभोक्ताओं के विरुद्ध जुर्माना के साथ–साथ उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. जो विद्युत उपभोक्ता बिल का भुगतान हर महीने नहीं करते हैं, उन पर भी शिकंजा कसा जायेगा.
4C Gandhi";mso-bidi-font-family: "4C Gandhi";mso-no-proof:no’>. इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है.