14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबटेंगे आठ हजार मामले

23 नवंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद में 23 नवंबर, 2013 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. लोक अदालत में जिला प्रशासन द्वारा चिह्न्ति 6869 सहित आठ हजार से भी अधिक मामले का निष्पादन किया जायेगा. जानकारी जिला विधिक प्राधिकार के सचिव सह सब जज वन हरिशंकर प्रसाद व मुख्य न्यायिक […]

23 नवंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद में 23 नवंबर, 2013 को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जायेगा. लोक अदालत में जिला प्रशासन द्वारा चिह्न्ति 6869 सहित आठ हजार से भी अधिक मामले का निष्पादन किया जायेगा.

जानकारी जिला विधिक प्राधिकार के सचिव सह सब जज वन हरिशंकर प्रसाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी है. जानकारी के अनुसार, 23 नवंबर को लोक अदालत डे के रूप में मनाया जा रहा है. बिहार में इसकी मॉनीटरिंग पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवीन सिन्हा कर रहे हैं.

जिला सत्र न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष हैं और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ कई बैठकें आयोजित हो चुकी है. इसमें जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, दाउदनगर औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा कई शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी भी शामिल हुए.

उन्होंने कि जिला प्रशासन द्वारा 6869 वादों को चिह्न्ति कर सूची दी गयी. इनमें दाखिल खारिज, मनरेगा, वन विभाग, बैंक ऋण अन्य मामले से संबंधित हैं. न्यायालय में चलने वाले आपराधिक दीवानी वादों, जो सुलह के आधार पर निष्पादन किया जा सके उसकी सूची बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें