औरंगाबाद (सदर) : स्वामी विवेकानंद सार्ध सती समारोह के तहत शहीद जगतपति सरस्वती विद्या मंदिर पीली कोठी, जम्होर के छात्र भी ‘भारत जागो दौड़’ का हिस्सा बने. स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस ‘भारत जागो दौड़’ में सैकड़ों की संख्या में छात्र, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए.
‘भारत जागो दौड़’ विद्यालय प्रांगण से आयोजित की गयी, जिसे हरी झंडी दिखा कर विद्यालय सचिव प्रेम कुमार सिंह ने रवाना किया. यह दौड़ पुनपुन संगम स्थित विष्णु भगवान के मंदिर, धर्मशाला, जीवन बाग जम्होर होते हुए विद्यालय परिसर में पहुंच कर समाप्त हुआ. राष्ट्रध्वज लिए छात्र भारत माता की जय बोलते अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर उपाध्यक्ष शिवनाथ राम, अविनाश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ अभय कुमार, राम प्रवेश मेहता, केदारनाथ सिंह, वीरेंद्र कुमार, अजरुन मेहता, नंद किशोर सिंह, प्रेमचंद पाठक, मनीष कुमार सिंह, ऋचा सिंह, रोहन कुमार सिंह, दलजीत कुमार सिंह, प्रिया सिंह, राजू कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित थे.