ओम नम: शिवाय का जाप करने से दूर होता है सभी कष्ट (फोटो नंबर-1)परिचय- शिव गुरु परिचर्चा में संबोधित करते रणधीर जी व अन्यहसपुरा(औरंगाबाद)प्रखंड के अहियापुर गांव में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में बड़ी संख्या में शिव-गुरु शिष्य उपस्थित थे. शिव गुरु परिचर्चा को संबोधित करते हुए झारखंड से रणधीर जी, शिवपूजन जी व बलीराम सिंह ने शिष्यों के बीच कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए शिव को गुरु मानना होगा. शिव को गुरु के रूप में अपना कर हम घर बैठे ज्ञान की प्राप्ति कर सकते है. इसके लिए शिव मंत्र को जाप करना होगा. परिचर्चा में कहा कि शिव को गुरु बनाने में तीन सूत्र अहम है, जिसमें दया की याचना, दूसरे के साथ शिव के गुरु स्वरूप चर्चा करना तथा ओम नम: शिवाय का मंत्र की जाप करना सबसे अहम है. इस मंत्र को जाप करने के लिए कहीं मंदिर में जाने की जरूरत नहीं है. ओम नम: शिवाय का जाप कहीं भी और किसी समय कर सकते हैं. ओम नम: शिवाय का जाप करने से सभी कष्ट दूर हो जाता है. परिचर्चा का आयोजन कर्ता इंदू बहना व शांति देवी ने शिष्यों के बीच कहा कि शिव अलौकिक गुरु है. महादेव शिव की पूजा हर घर में भगवान के रूप में सदियों से होती आ रही है. भगवान शिव सभी जीवों को एक समान रूप से देखते है और कल्याण करते है. शिव गुरु परिचर्चा में गीत भजन का आनंद शिष्यों ने उठाया. इस परिचर्चा में बिंदेश्वरी प्रसाद, उषा देवी, कलावती देवी, मालती देवी, मंजू देवी, संजू देवी ने स्वामी हरिंद्रानंद द्वारा बताये तीन सूत्र को अपनाने का आह्वान शिष्यों के बीच किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
शिव गुरु की कृपा से होता कल्यण
ओम नम: शिवाय का जाप करने से दूर होता है सभी कष्ट (फोटो नंबर-1)परिचय- शिव गुरु परिचर्चा में संबोधित करते रणधीर जी व अन्यहसपुरा(औरंगाबाद)प्रखंड के अहियापुर गांव में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में बड़ी संख्या में शिव-गुरु शिष्य उपस्थित थे. शिव गुरु परिचर्चा को संबोधित करते हुए झारखंड से रणधीर जी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement