21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरपंचों ने समस्याओं को लेकर की बैठक

हसपुरा (औरंगाबाद). ग्राम कचहरी संघ की ओर सरपंचों की एक प्रखंड स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने की. बैठक में सरकार के सरपंच के साथ सौतेलापन व्यवहार को लेकर चिंता जतायी गयी. अमझर शरीफ ग्राम कचहरी के सरपंच मुमताज कुरैशी व अहियापुर के बखोरा खां ने कहा कि सरकार ने […]

हसपुरा (औरंगाबाद). ग्राम कचहरी संघ की ओर सरपंचों की एक प्रखंड स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव ने की. बैठक में सरकार के सरपंच के साथ सौतेलापन व्यवहार को लेकर चिंता जतायी गयी. अमझर शरीफ ग्राम कचहरी के सरपंच मुमताज कुरैशी व अहियापुर के बखोरा खां ने कहा कि सरकार ने सरपंचों को न्याय पगड़ी एवं कानून में हुए बदलाव की जानकारी के लिए प्रशिक्षण देने की घोषणा बराबर करती है. परंतु, अब तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है. इससे ग्राम कचहरी लगाने में परेशानी होती है. किराया पर लिये गये ग्राम कचहरी कार्यालय का किराया देने में भी आनाकानी कर रही है. इन तमाम समस्याओं को लेकर जिला समाहरणालय पर सरपंच व पंचों द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. बैठक में दिनेश राम, अजमेरी खातून, सिद्धनाथ सिंह, राम प्रवेश सिंह, रीता देवी, राधिका कुंवर, राजगीर दास व बालेश्वर सिंह सहित कई सरपंच व उप सरपंच मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें