27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की हत्या का आरोपित गिरफ्तार (तीन खबर)

देव (औरंगाबाद)देव पुलिस ने बेढ़नी गांव से पिता की हत्या का आरोपित पुत्र अखिलेश रिकियासन को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर गांव से ही की गयी है.15 दिन पहले अखिलेश ने शराब के नशे में अपने पिता सुदेशी भुइंया की हत्या तेज हथियार से वार कर […]

देव (औरंगाबाद)देव पुलिस ने बेढ़नी गांव से पिता की हत्या का आरोपित पुत्र अखिलेश रिकियासन को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी गिरफ्तारी शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर गांव से ही की गयी है.15 दिन पहले अखिलेश ने शराब के नशे में अपने पिता सुदेशी भुइंया की हत्या तेज हथियार से वार कर कर दी थी. इस मामले में चौकीदार के बयान पर देव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की थी. देव थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि वह गांव में है. इसी आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.आठ वारंटी गये जेल नवीनगर(औरंगाबाद) माली थाना क्षेत्र के आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि फुटहरिया निवासी सुदामा पासवान, चैनपुर भटौलिया निवासी लालमोहन पासवान, द्वारिका पासवान, शंकर पासवान, दिलीप पासवान, संत लाल पासवान, राम औतार पासवान समेत आठ वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. सभी वारंटी को गुप्त सूचना के आधार पर घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.बिजली चोरी में पांच पर प्राथमिकीनवीनगर(औरंगाबाद) नगर पंचायत नवीनगर शहर के टंडवा रोड व थाना रोड मंे बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चला कर कई लोगों के ऊपर जुर्माना लगाया गया. छापेमारी के दौरान टंडवा रोड स्थित अनुराग सिंह के ऊपर 26 हजार 230 रुपये जुर्माना लगाया गया. बुधन ठाकुर के ऊपर 10 हजार 352 रुपये, नवीनगर थाना रोड स्थित सतीश कुमार के ऊपर 10 हजार 352, मोहम्मद इलहाक के ऊपर 10 हजार 352 रुपये व अमरिश कुमार के ऊपर 50 हजार 130 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जेइ विनय कुमार द्वारा नवीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें