औरंगाबाद : ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में रविवार की रात अपराधियों ने 49 वर्षीय किसान रवींद्र पांडेय की गोली मार हत्या कर दी और घटना के अंजाम देने के बाद फरार हो गये. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं, सड़क के किनारे फेंकी गयी एक बाइक को बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें :शेखपुरा : रेल पटरी में थी दरार और आ गयी हावड़ा-गया एक्सप्रेस, …जानें कैसे टला बड़ा हादसा?, देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, खटाल चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करनेवाले 49 वर्षीय किसान रवींद्र पांडेय रात में खाना खाकर रोज की तरह दलान में सो रहे थे. उसी समय अपराधियों ने उन्हें निशाने में लेकर सिर में दो गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सुबह पांच बजे से ही गांव के समीप एनएच-139 को जाम कर दिया गया है. इस कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है.
यह भी पढ़ें :विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में बिहार की बड़ी जीत, सिक्किम को रिकॉर्ड 292 रनों से हराया
यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि घटना की सूचना पर दाउदनगर एसडीपीओ राजकुमार तिवारी तुरंत पहुंच गये. लेकिन, स्थानीय थाने की पुलिस मामले में उदासीन बनी रही. जाम की सूचना पर मौके पर ओबरा एवं खुदवां थाने की पुलिस पहुंच कर आक्रोशितों को शांत कराने का प्रयास कर रही है. लेकिन, आक्रोशित घटनास्थल पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें :तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बढ़ायी राजनीतिक सरगर्मी, उठाये कई सवाल, पूछा- कौन है वो ‘पटना वाला सर’?