दाउदनगर. बीआरसी के समीप राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दाउदनगर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार ने किया. उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित व क्विज प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.निर्णायक मंडली में बीआरसी अकाउंटेंट अमरेश कुमार,प्रधानाध्यापक मो ऐनुल हक, मृदुला कुमारी सिन्हा, डब्लू शर्मा, शाहनवाज अंसारी, वकील अंसारी सहित कई शिक्षकों शामिल थे. विज्ञान प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सिंदुआर के डिंपलेश कुमार प्रथम स्थान पर रहे. मध्य विद्यालय नोनार के दुलारचन कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. गणित प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सिंदुआर की रिया कुमारी प्रथम और राष्ट्रीय मध्य विद्यालय दाउदनगर की निशा भारती द्वितीय स्थान पर रही. एग्जीविशन की पहली थीम विकसित भारत में नवाचार की संभावना रही, जिसमें अलीशा कुमारी,बालिका इंटर विद्यालय दाउदनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरी थीम एआई में आयोजित प्रदर्शनी में सूरज कुमार, अशोक इंटर स्कूल दाउदनगर विजयी रहे.क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय अमौना के रंजीत कुमार प्रथम स्थान पर रहे,जबकि द्वितीय स्थान गौतम कुमार और अंचल कुमारी, मध्य विद्यालय सिंदुआर को मिला. प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों की सक्रियता और मॉडल प्रस्तुतीकरण ने साबित किया कि दाउदनगर प्रखंड में विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में नई प्रतिभाओं की मजबूत उपस्थिति है. कार्यक्रम के सफल आयोजन से शिक्षकों और प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

