10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल साइट से करें परहेज, साईबर फ्रॉड रहे सतर्क

बेटियों के लिए माता-पिता से भरोसेमंद कोई नहीं, सोंच-समझ कर आगे पग बढाएं : एसएचओ, महिला कॉलेज में छात्राओं को साईबर फ्रॉड और सुरक्षा से संबंधित जागरूकता दी गयी

बेटियों के लिए माता-पिता से भरोसेमंद कोई नहीं, सोंच-समझ कर आगे पग बढाएं : एसएचओ

महिला कॉलेज में छात्राओं को साईबर फ्रॉड और सुरक्षा से संबंधित जागरूकता दी गयी

कुटुंबा. बेटियों के लिए अपने माता-पिता से भरोसेमंद कोई नहीं होता. आप सभी छात्राएं सोच-समझकर आगे कदम बढ़ाएं. माता-पिता हमेशा संतान के हित की सोच रखते हैं. ये बातें कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने कही. वे शनिवार को महिला कॉलेज मुड़िला अंबा में छात्राओं को अपराधिक घटनाओं से बचाव की जानकारी दे रहे थे. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, सुरक्षा, सतर्कता, कम्यूनिटी पुलिसिंग, नारी उत्पीड़न, साईबर फ्रॉड के साथ-साथ डायल 112 और डायल 1930 के बारे में जानकारी दी गई. इमरान आलम ने कहा कि साईबर धोखाधड़ी एक प्रकार का ऑनलाइन अपराध है. इंटरनेट के माध्यम से साइबर अपराधी व्यवसाय, नौकरी व रोजगार का झांसा देकर बैंक बैलेंस गायब कर देते हैं. उन्होंने बताया कि जब कोई आपको परेशान करने का प्रयास करता है तो तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें. साईबर फ्रॉड से ठगी का शिकार होने पर टोल-फ्री नंबर 1930 पर डायल करें. उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आम नागरिक का सहयोग अपेक्षित है.

मोबाइल फोन और सोशल साइट से परहेज करें छात्राएं : अंजली

पुलिस पदाधिकारी अंजली कुमारी ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाला शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आर्थिक शोषण, घरेलू हिंसा, भेदभाव, असमान व्यवहार, दहेज उत्पीड़न व प्रताड़ना सभी अपराध की श्रेणी में आते हैं. यदि कोई व्यक्ति छात्राओं के साथ अवांछित स्पर्श, अश्लील बातें या अश्लील तस्वीर दिखाए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. अंजलि कुमारी ने कहा कि शिक्षा का व्यक्ति के जीवन में अहम महत्व है. आप अपने भाग्य के खुद निर्माता हैं. पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें. यदि पढ़ने का मन नहीं करता है, तब भी कुछ पढ़ें. मोबाइल फोन और सोशल साइट से दूर रहें. जब मन में अच्छाई लाएंगे तो बुराई स्वतः दूर हो जाएगी. व्यक्ति के जीवन में सफलता मेहनत और संघर्ष से मिलती है, शॉर्टकट से नहीं. उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि बिना अभिभावक की अनुमति के किसी से मिलने न जाएं. सतर्कता अभियान के दौरान पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार व पंकज कुमार ने छात्राओं को सुरक्षा से जुड़े मसलों पर जागरूक किया. कार्यक्रम में प्रो. ब्रजनंदन पाठक, प्रो. सबीता सिंह, प्रो. दिलीप कुमार, प्रो. रामाधार सिंह, प्रो. वृंदा कुमारी, प्रो. सुनील कुमार के साथ सहायक किरण कुमारी, शिवनाथ पांडेय, मुकेश कुमार, विनोद पांडेय व रविंद्र पांडेय सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel