10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा मोड़ से मोचीपाड़ा तक सड़क किनारे कचरे का ढेर, हो रही परेशानी

दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 27 के अधीन आरा मोड़ से मोचीपाड़ा तक सड़क के किनारे कूड़ा-कचरा बिखरा पड़ा है.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 27 के अधीन आरा मोड़ से मोचीपाड़ा तक सड़क के किनारे कूड़ा-कचरा बिखरा पड़ा है. लंबे समय से यही तस्वीर है. शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक आरा मोड़ से मोची पाड़ा तक सड़क के दोनों तरफ कचरे के ढेर लगा हुआ है. प्लास्टिक, सड़ा हुआ कचरा, घर का गंदा कूड़ा, ये सब आम लोगों की रोज की परेशानी का सबब बन गया है. आम लोगों के साथ साथ इलाके से गुजरनेवालों को काफी परेशानी हो रही है.स्थानीय लोगों का कहना है कि अनियमित सफाई होने के कारण काफी दिक्कत होती है. दिन, हफ्ते, महीने बीत जाते हैं, गंदगी जमा होती रहती है, और उन्हें तकलीफों का बोझ उठाना पड़ता है. आम लोग दुर्गापुर नगर निगम की बेपरवाही पर सवाल उठाते नजर आए. सीपीएम नेता सिद्धार्थ बसु ने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम का कार्यकाल तीन साल पहले खत्म हो गया था. चुनाव नहीं हुए. जिसका असर जन सेवा पर पड़ रहा है.लोग परेशान हैं. नगर निगम प्रशासक मंडली के वाइस चेयरमैन धर्मेंद्र यादव ने कहा कि कचरा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ गयी है. रात में भी कचरा इकट्ठा किया जा रहा है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि देखा जा रहा है कि इस इलाके में कचरा जमा हो रहा है. कचरे को जल्द इकट्ठा किया जायेगा. भविष्य में सड़क पर कचरे की डंपिंग रोकने के इंतजाम किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel