गोह. गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत देवहरा मल्लाह टोली निवासी रामचंद्र चौधरी के पुत्र कपिल चौधरी के घर पर शुक्रवार को पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया. यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के आलोक में की गई.उक्त अभियुक्त के विरुद्ध गोह थाना कांड संख्या 139/13 तथा जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश पंचम औरंगाबाद के सेशन ट्रायल संख्या 20/2014 के तहत रंगदारी मांगने एवं हत्या के प्रयास का मामला लंबित है.प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायालय द्वारा अभियुक्त को कई बार उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सका. अंतत: उसके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किया गया. इधर, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि यदि अभियुक्त तय समय सीमा के भीतर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध धारा 83 के अंतर्गत कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

