10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महराजगंज पैक्स में सदस्य पद के पांच अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द

नौ दिसंबर को नाम वापसी के साथ अभ्यर्थियों को प्रतीत चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा

कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के महाराजगंज पैक्स में विभिन्न पदो का चुनाव होना है. नामांकन के पश्चात शनिवार को स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उक्त पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र प्रसाद सिंह व निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनिता देवी तथा पूर्व मुखिया नीलम देवी चुनाव मैदान में है. स्क्रूटनी के दौरान इनका नामांकन प्रपत्र वैध करार दिया गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि सामान्य वर्ग के अमित कुमार, पिछड़ा वर्ग के मंजू देवी व अजीत कुमार तथा अनुसूचित जाति के आरती देवी को सह सदस्य रहने के कारण नामांकन प्रपत्र रद्द करार दिया गया है. इसी तरह से सुनिता देवी ने बगैर जाति प्रमाण पत्र के नामांकन पर्चा दायर की थी. स्क्रूटनी के दौरान सामान्य कोटि सदस्य पद के लिए सुमन देवी, अजय कुमार सिंह, शकुंतला देवी ,मनोज यादव, अरूंजय कुमार, रवि कुमार मेहता, पार्वती देवी व रानी कुमारी का नामांकन प्रपत्र वैध करार दिया गया है. इसी तरह से पिछड़ा वर्ग सदस्य पद के लिए भीम मेहता, सरिता कुमारी, अति पिछड़ा वर्ग सदस्य पद के लिए प्रहलाद ठाकुर, मुकेश कुमार ठाकुर, मीरा देवी तथा अनुसूचित जाति सदस्य पद के लिए दिलीप राम, जितेंद्र पासवान नामांकन सही है. जानकारी के अनुसार वर्तमान में कुल मिलाकर अध्यक्ष पद के लिए तीन और कोटिवार सदस्य पद के लिए 15 यानी कुल 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. अगले सप्ताह नौ दिसंबर को नाम वापसी के साथ अभ्यर्थियों को प्रतीत चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. 16 दिसंबर की सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा. इसके पश्चात उसी दिन संध्या में वोटो की गिनती कराई जायेगी. इधर, पैक्स चुनाव को लेकर उक्त पंचायत राजनीति सरगर्मी तेज हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel