21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया हंगामा

औरंगाबाद (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य मोनू कुमार को सिन्हा कॉलेज के एक कर्मचारी ने पिटाई कर दी, जिससे अभाविप के सदस्य आक्रोशित हो गये और गुरुवार को कॉलेज में जम कर हंगामा किया. दर्जनों की संख्या में छात्र कॉलेज पहुंचे और कॉलेज के सभी काउंटर व विभाग को बंद कराया. इसके […]

औरंगाबाद (नगर) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य मोनू कुमार को सिन्हा कॉलेज के एक कर्मचारी ने पिटाई कर दी, जिससे अभाविप के सदस्य आक्रोशित हो गये और गुरुवार को कॉलेज में जम कर हंगामा किया. दर्जनों की संख्या में छात्र कॉलेज पहुंचे और कॉलेज के सभी काउंटर व विभाग को बंद कराया. इसके बाद प्राचार्य कक्ष के बाहर हंगामा करने लगे. इस दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की.

हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि कॉलेज में कुव्यवस्था व्याप्त है और जब छात्र इसका विरोध करते हैं तो पूरे कॉलेज के कर्मचारियों द्वारा पिटाई की जाती है. यही कारण रहा कि जब बुधवार को छात्र मोनू कुमार पहुंचा तो कॉलेज के कर्मचारी मुकेश कुमार द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी. जब शिकायत करने के लिए प्राचार्य के पास पहुंचे तो प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

इधर छात्रों द्वारा किये जा रहे हंगामे की सूचना पाकर सदर अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार, नगर थाना के दारोगा एके सिंह दल बल के साथ कॉलेज पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, छात्र कॉलेज में प्राचार्य को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. अंचलाधिकारी ने प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह को बुलाया. घंटों चली वार्ता के बाद प्राचार्य ने छात्रों से आग्रह किया कि अब ऐसी घटना आगे नहीं घटेगी और पिटाई करने वाले कर्मचारी को हटा दिया गया है. तब जाकर छात्र शांत हुए. इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उज्ज्वल कुमार, मगध विश्वविद्यालय सचिव दीपक कुमार, कॉलेज अध्यक्ष शशि कुमार, राहुल कुमार, मोनू कुमार, रिशु कुमार व धनंजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें