10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलम दवात के देवता चित्रगुप्त की पूजा आज

पूजा को लेकर माहौल हुआ भक्तिमय

अररिया. चित्रगुप्त नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कलम दवात के देवता श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा बुधवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं चित्रगुप्त पूजा के दूसरे दिन 24 अक्तूबर की दोपहर 01 बजे से संध्या 06 बजे तक ऐतिहासिक सार्वजनिक रूप से शाही खिचड़ी का महाभोग का वितरण भक्तजनों के बीच किया जाएगा. यह जानकारी श्री लक्ष्मीनारायण श्री चित्रगुप्त श्री बजरंगबली मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा उर्फ दीपू, प्रभारी महासचिव आनंद रंजन उर्फ सुक्कू व कोषाध्यक्ष फणींद्र रंजन उर्फ कन्हैया ने संयुक्त रूप से दी है. उन्होंने बताया कि कलम दवात के देवता श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा अर्चना को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी से जुड़े संरक्षक क्रमशः सत्येंद्र नाथ शरण, विनोद प्रसाद, गोपाल प्रसाद, शिवजी जायसवाल, रामा कांत जायसवाल, अध्यक्ष प्रह्लाद शरण वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार रॉय, संयुक सचिव क्रमशः राजीव वर्मा डब्लू व निशांत शेखर उर्फ गोल्डी, उप कोषाध्यक्ष क्रमशः एकलव्य शरण व विक्की रंजन वर्मा उर्फ छोटू, मंदिर व पूजा व्यवस्थापक क्रमशः विद्या वर्मा, प्रेरणा सिन्हा, मोनिका रंजन व रीना जैन, अंकेक्षक सह मीडिया प्रभारी विनीत प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्यों में विनय वर्मा, दीपक सिन्हा सोनी, संजय कुमार वर्मा बबलू, अरविंद श्रीवास्तव, विवेक प्रकाश, पंकज सम्राट, सूर्य नारायण भोलू, दिवेश कुमार सिन्हा, राज साकेत, दुर्गानंद ठाकुर, पीयूष वर्मा, मनोज कुमार ठाकुर सहित कई भक्त तल्लीन दिखाई दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel