22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये साल में सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा चालू होने की उम्मीद

मरीजों को नहीं होगी परेशानी

मरीजों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं

-17प्रतिनिधि, अररिया सदर अस्पताल में बीते 06 साल से ठप अल्ट्रासाउंड सेवा नये साल 2025 में फिर से बहाल हो सकता है. इसके लिए जरूरी कवायद किये जा रहे हैं. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा नहीं होने से जरूरतमंद मरीजों को निजी जांच घरों में जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इसके लिए उन्हें काफी खर्च करने पड़ते हैं. दूर दराज से आने वाले गरीब तबके के बेबस मरीजों को निजी जांच घरों में अल्ट्रासाउंड कराने में पसीना छूट जाता है. कभी कभार तो पैसे के अभाव में कई गरीब मरीज डॉक्टर की सलाह के बावजूद निजी जांच घरों में अल्ट्रासाउंड नहीं करा पाते हैं. लंबे समय से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा चालू कराने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाता रहा है. उम्मीद है कि उनकी मांगें नये साल में पूरी होने की उम्मीद है. सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा जल्द चालू कराने की कवायद की जा रही है. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि प्रशिक्षित स्टाफ नहीं रहने के कारण अल्ट्रासाउंड सुविधा चालू करने में दिक्कतें आ रही थी. इसका निदान तलाश लिया गया है. अब अस्पताल में गाइनेकोलॉजिस्ट उपलब्ध होने के बाद प्रशिक्षित स्टाफ नर्स को इस कार्य में संलग्न करने की योजना है. अल्ट्रासाउंड सेवा चालू करने के लिए लाइसेंस के लिए विभाग को अप्लाई भी कर दिया गया है. लाइसेंस मिलते हैं नये साल में सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा चालू हो जायेगा. नये साल से मरीजों को सदर अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलने लगेगी.

चिकित्सकीय सुविधाएं होंगी बेहतर

सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ आकाश कुमार राय ने बताया कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल कराने को लेकर करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बहुत जल्द सेवा बहाल हो जायेगा. इससे गर्भवती महिलाएं सहित जरूरतमंद मरीजों को काफी लाभ होगा. अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इससे अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा मिलेगी. इससे मरीजों का समय व पैसों का बचत होगा. वहीं अस्पताल में इलाज की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. अल्ट्रासाउंड सुविधा मिलने से अस्पताल में पहले से ही मौजूद अन्य चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा.

———–

डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

18-प्रतिनिधि, अररियाजिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिला, अनुमंडल व प्रखंडस्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इसमें विभागवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य व केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. डीएम अनिल कुमार ने कहा कि न्यायालय के लंबित वाद सहित ऐसे मामले जिसमें विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय की जरूरत है. ऐसे मामलों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने डब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. मनरेगा योजना के तहत जिले के सभी पंचायतों में खेल मैदान निर्माण को लेकर वैसे पंचायत जहां अब तक भूमि चिह्नित नहीं किया जा सका है. ऐसे पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण को लेकर भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में जरूरी पहल करने का निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया. खेल मैदान निर्माण संबंधी कार्य को मिशन मोड में पूरा करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया. धान अधिप्राप्ति संबंधी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सहित आगामी 14 जनवरी को आयोजित जिला स्थापना दिवस व मकर संक्रांति महोत्सव के सफल आयोजन का निर्देश जिलाधिकारी ने बैठक में दिया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel