भरगामा. थाना क्षेत्र के महथावा बाजार से हाल ही में हुई ट्रैक्टर चोरी मामले में शुक्रवार को भरगामा पुलिस ने तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार चोर मिष्टू कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार पिता जागेश्वर यादव महथावा, पवन कुमार पिता नारायण यादव विस्टोरिया वार्ड संख्या 17 रानीगंज, आलोक कुमार उर्फ संजीव कुमार पिता कुलानंद यादव दीवान टोला वार्ड संख्या 7 रानीगंज का रहने वाला है. इस दौरान गिरफ्तार चोर से पुलिस ने ट्रैक्टर को बेचने बाद रखे 15 हजार रुपये भी बरामद किया है. बताया गया की तीनों की गिरफ्तारी भरगामा पुलिस ने गुरुवार की रात्रि अलग-अलग स्थानों से की. जानकारी के अनुसार महथावा वार्ड संख्या आठ स्थित जयप्रकाश दास के आवास से एक अप्रैल 2024 को चोरों ने ट्रैक्टर सहित ट्राली की चोरी कर ली थी . इसको लेकर पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने भरगामा थाना में आवेदन देकर बताया कि हम लोग रविवार की रात्रि 11:45 के आसपास खाना खाकर अपने आवास के बगल में बने बजरंगबली मंदिर के पास ट्रैक्टर संख्या बीआर 38 सी 8785 को लगाकर सो गये थे. सुबह 4:30 बजे जब जगे तो देखे ट्रैक्टर व ट्राली गायब था. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तीनों आरोपित से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार
ट्रैक्टर चोरी मामले का उदभेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement