जोगबनी. जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के मीरगंज स्थित छठ घाट का बुधवार को फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ, सीओ व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य भी उपस्थित थे. अधिकारियों ने घाट पर चल रहे साफ-सफाई कार्य, बैरिकेडिंग, प्रकाश की व्यवस्था व सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाट तक पहुंचने वाले सभी रास्तों की मरम्मत शीघ्र पूरी की जाये व पर्याप्त रोशनी व सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

