20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहक प्रशिक्षण का हुआ समापन

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण "चहक " का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया. जानकारी देते प्रशिक्षक बिनोद सागर, प्रकाश

कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार को एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण “चहक ” का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया. जानकारी देते प्रशिक्षक बिनोद सागर, प्रकाश कुमार झा व अरविंद कुमार राम ने बताया कि चहक प्रशिक्षण में प्रशिक्षु शिक्षकों को नामांकन के प्रथम दिन विद्यालय आए प्रथम वर्ग के बच्चों का स्वागत करने, खेल खेल में शिक्षा देने, बच्चों के मन में पूर्व से विद्यालय को लेकर भय को खुशनुमा वातावरण में भय को दूर करने सहित आवश्यक जानकारी दी गयी. इसके साथ ही विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण आनंद दाई बनाने की बात कही. प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के 58 विद्यालयों के वर्ग प्रथम के वर्ग शिक्षकों ने हिस्सा लिया.

थाना को मिला डायल 112 नंबर वाहन

भरगामा.

भरगामा थाना को डायल 112 नंबर वाहन मिली है. उक्त वाहन के उपलब्ध होने से आम लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि दुर्घटना में घायलों को तुरंत मदद भी मिलेगी. जबकि वाहन सेवा शुक्रवार से शुरू कर दी गई है. वहीं 112 नंबर पुलिस वाहन मिलने से भरगामा प्रखंड वासियों में हर्ष का माहौल है. वहीं समाजसेवी सुमन सिंह, ग्रामीण बबलू सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधी बबलू कुमार रजक, जदयू प्रखंड प्रवक्ता संजय मिश्र ने बताया भरगामा थाना में 112 नंबर वाहन की सुविधा होने से आमलोगों की काफी परेशानी दूर हो गयी है. किसी भी वक्त घटना दुर्घटना होने पर एक काॅल पर 112 नंबर वाहन सदल बल के साथ लोकेशन पर पहुंच जाती है.इस वाहन के आ जाने से थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के लोग किसी भी तरह की आपदा व दुर्घटना में 112 नंबर डायल करें फौरन मदद मिलेगी. वहीं पूरे क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे सुविधा देने के लिए तत्पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें