12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में हुई झड़प में एक दर्जन लोग घायल

विवादित जमीन पर कब्जा के प्रयास के दौरान हुई झड़प

12- प्रतिनिधि, नरपतगंजप्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या 14 में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद परिजनों के द्वारा सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कराने के बाद दोनों पक्षों के द्वारा घूरना थाना पहुंचकर आवेदन दिया गया. वहीं सूचना पर पहुंचे घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया. घायल में पथराहा वार्ड संख्या 14 निवासी मरजीना खातून पति मोजिम, अरबाज पिता इम्तियाज, नियाज पिता मेहजुद्दीन, मोइम पिता गुलाम रसूल, इमासीन पिता अजाउद्दीन, वसीम पिता अजाउद्दीन व दूसरे पक्ष के परवेज आलम पिता जाउर रहमान , फैजान, असलमज शमसीर, समशाद सहित अन्य बताया जा रहा है घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विवादित जमीन पर जबरन कब्जा करने व एक पक्ष के द्वारा विरोध करने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट व झड़प की घटना घटित हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से महिला सहित दर्जन भर लोग घायल हो गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है.

————

दो आरोपित गिरफ्तार

13- प्रतिनिधि, सिकटी

बरदाहा थाना पुलिस ने शनिवार को एक शराब तस्कर व अन्य कांड के एक अभियुक्त सहित दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में सिकटी थाना क्षेत्र के कुंआपोखर गांव के नीरज कुमार सरदार पिता बद्री सरदार को 30 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया. जिसके विरुद्ध बरदाहा थाना कांड संख्या 23/25 दर्ज किया गया. वहीं मारपीट के मामले मे दर्ज बरदाहा थाना कांड संख्या 24/ 25 के प्राथमिक अभियुक्त संतोष कुमार मंडल पिता रामेश्वर मंडल साकिन ठेंगापूर थाना बरदाहा निवासी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel