भरगामा. महथावा बाजार के बुद्ध चौक पर आज तक सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होना स्थानीय प्रशासन की उदासीनता को उजागर करता है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बुद्ध चौक पर प्रदर्शन किया. बताया गया शौचालय नहीं रहने से खासकर महिला यात्रियों, बुजुर्गों व बच्चों को रोजाना गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाहर से आने वाली महिलाएं मजबूरी में असुविधाजनक व असुरक्षित स्थानों का सहारा लेने को विवश हैं. जिससे न केवल उनकी गरिमा आहत हो रही है. बल्कि सुरक्षा पर भी प्रश्नचिह्न लग रहा है. समाजसेवी शेखर यादव का कहना है कि बुद्ध चौक महथावा बाजार का हृदय स्थल है. जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री, ग्राहक व राहगीर आते-जाते हैं. इसके बावजूद अब तक यहां महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. यह स्थिति स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों व खुले में शौच मुक्त भारत की परिकल्पना के विपरीत है. क्षेत्र वासियों ने इस गंभीर जनसमस्या को लेकर स्थानीय विधायक व प्रशासन से अविलंब सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

