10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी लंबित मामलों का शीघ्र करें निष्पादन : डीएम

डीएम ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण

भरगामा. बुधवार को डीएम बिनोद दूहन ने भरगामा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण की शुरुआत डीएम श्री दूहन ने प्रखंड कार्यालय से की जहां उन्होंने विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण करते हुए संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. निरीक्षण के बाद डीएम ने बीडीओ शशिभूषण सुमन से प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं का फीडबैक प्राप्त किया. निर्देश दिया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की सभी गतिविधियों का नियमित व पारदर्शी तरीके से संचालन सुनिश्चित किया जाये. वहीं अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीओ निरंजन कुमार मिश्र को परिमार्जन से संबंधित सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी क्रियाशील व अक्रियाशील योजनाओं की विस्तृत सूची तैयार कर समर्पित करने का आदेश दिया गया. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू रजक ने प्रखंड क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं रहने, आरटीपीएस काउंटर के आगे शेड लगाने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने व स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विभिन्न शिफ्टों में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी तय कर उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही ग्रामीण कमल सिंह ने अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार, म्यूटेशन परिमार्जन के नाम पर अवैध उगाही, सीओ कार्यालय में बिचौलियों का अड्डा को लेकर डीएम को अवगत कराया. जिसपर डीएम ने नाराजगी जाहिर की. आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां की विधि-व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन व आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel