- खजूरी में हुई पूर्णिया के व्यवसायी से लूट मामले में भी इसी गिरोह का हाथ होने की आशंका
- फरार अपराधियों में जदिया का राजू रॉय, श्रीनगर (पूर्णिया) का पंचानंद, मधेपुरा का अनमोल यादव व सहरसा का मुकेश यादव शामिल
- खजूरी के किराना व्यवसायी के यहां आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी योजना
Advertisement
खजूरी बाजार में लूट के लिए चार बाइक से आये थे आठ अपराधी, राजू रॉय गिरोह का हाथ
खजूरी में हुई पूर्णिया के व्यवसायी से लूट मामले में भी इसी गिरोह का हाथ होने की आशंका फरार अपराधियों में जदिया का राजू रॉय, श्रीनगर (पूर्णिया) का पंचानंद, मधेपुरा का अनमोल यादव व सहरसा का मुकेश यादव शामिल खजूरी के किराना व्यवसायी के यहां आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी योजना भरगामा : […]
भरगामा : खजूरी बाजार में हुए दो लूट की घटना में राजू रॉय गिरोह का नाम सामने आया है. सोमवार को खजूरी बाजार में लूट की नीयत से चार बाइक पर सवार होकर आठ अपराधी आये थे. इनमें चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं चार अपराधी फरार हो गये थे. इनमें सीमांचल का दुर्दांत सुपौल जिले के जदिया का राजू राय, पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र का पंचानंद दास, मधेपुरा का अनमोल यादव व सहरसा का मुकेश यादव शामिल है. पुलिस सूत्रों के अनुसार खजूरी बाजार के किराना व्यवसायी के यहां आपराधिक वारदात को अंजाम देने की इन सभी अपराधियों की योजना थी.
साथ ही सूत्र बता रहे हैं कि खजूरी बाजार में पूर्णिया के सब्जी व्यवसायी से हुई लूट मामले का लिंक भी इन्हीं अपराधियों से जुड़ा है. इधर अनि मनीष कुमार के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार चारों अपराधियों को अररिया भेज दिया गया है.
बताया गया कि इन फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है, लेकिन अब भी पुलिस के हाथ खाली है. बताते चलें कि सोमवार को चार अपराधियों को खजूरी के लोगों ने हथियार समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
पुलिस ने इन अपराधियों के पास से हथियार के अलावा दो मोबाइल व गणेश मुखिया के पास से प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी सुपौल का समन भी बरामद किया है. इधर, थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस भागे अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्त में ले लेगी.
घायल ऑटो चालक की मदद को बढ़े हाथ
खजूरी बाजार में अपराधियों की धर-पकड़ के दौरान अपराधियों की गोली के शिकार हुए कदमहा के ऑटो चालक की मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है. बाजार के लोगों ने चंदा एकत्रित कर 31000 रुपये भेजे. घटना के बाद से ही उसकी सलामती की दुआ खजूरी व आसपास के लोग करते आ रहे हैं.
वही खजूरी बाजार के लोगों के लिए ऑटो चालक किसी नायक से कम नहीं है, जो गोली लगने के बावजूद लोगों को अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रेरित करते रहे. इधर, व्यव्सायी प्रशासन की ओर से घायल ऑटो चालक की सूध नहीं लेने से नाराज दिखे. यहां बता दें कि ऑटो चालक को प्राथमिक इलाज के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया था, जहां निजी अस्पताल में वह मौत से जूझ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement